मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में राजस्थान की उपलब्धियों की सराहना की

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें संस्करण में उनके संबोधन को सुना।

शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना। मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मन की बात कार्यक्रम के तीन अक्टूबर को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। इन 10 वर्षों में देशवासियों ने अपना प्यार और आशीर्वाद संदेशों के माध्यम से लगातार उन्हें भेजा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के श्रोता ही इसके असली सूत्रधार हैं, जो देश की उपलब्धियों को गर्व से सुनते हैं।

मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अगस्त में ही छह करोड़ से अधिक पौधे लगाकर राजस्थान ने जन भागीदारी का अनूठा उदाहरण पेश किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के भी 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन लोगों के अभिनंदन का है जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का इतना बड़ा जन-आंदोलन बना दिया। ये महात्मा गांधी जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि है, जो जीवनपर्यंत, इस उद्देश्य के लिए समर्पित रहे।

इस दौरान जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के सेक्टर दो में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि आगामी तीन अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं जो सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक गर्व का विषय है। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम की इस लंबी यात्रा में भाग लेने के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचारों ने समाज सेवा, जनहित और देश के विकास के लिए नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने हम सभी को राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारियों की याद दिलाई और समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी है।