मनोज त्यागी बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के राजस्थान कॉर्डिनेटर बने

अजमेर। पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया से सम्बद्ध बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) के चेयरमैन मोहम्मद अली कुरैशी ने आदर्श नगर अजमेर निवासी मनोज त्यागी को एसोसिएशन के राजस्थान कॉर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के.रामी रेड्डी ने उम्मीद जताई कि त्यागी के अनुभवों से राज्य में बोर्ड की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और संस्था मजबूत होगी।

गौरतलब है कि विकलांग क्रिकेट संघ बोर्ड (BDCA इंडिया) का गठन 2007 में विकलांग लोगों के लिए क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के मिशन के साथ किया गया था। संघका उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां विकलांग व्यक्ति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और मैदान पर और बाहर दोनों जगह क्रिकेट में उत्कृष्टता हासिल कर सकें।BDCA इंडिया संभावित खिलाड़ियों, अंपायरों, स्कोरर, कोच और प्रशासकों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।