सिर्फ 1 रुपए में विवाह : निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 31 को

विवाह सम्मेलन के लिए रविवार को युवक व युवती ने कराया रजिस्ट्रेशन।

अजमेर। जरूरतमंद, निर्धन, बेसहारा परिवारों के लिए हर साल की तरह इस वर्ष भी जादूगर फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि) की ओर से आगामी 31 जनवरी को मेयो लिंक रोड स्थित चर्च कंपाउंड में एक रुपए में विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह विवाह सम्मेलन स्वर्गीय रामकेश मीणा की स्मृति में कराया जा रहा है। इस विवाह सम्मेलन में मात्र एक रुपए में वर-वधु पक्ष अपने बालिग बच्चों के विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रविवार को गौतम नगर गुजरवास निवासी नरेश खोरवाल और गुर्जर धरती निवासी सोनिया ने अपने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।

जादूगर फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश जगरवार, संरक्षक नरेश सत्यवाना ने बताया कि आगामी 20 जनवरी तक ट्रस्ट के लक्ष्मण चौक जादूगर स्थित कार्यालय आकर ​रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य युवक युवती के आयु प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र और पांच पांच फोटो सहित अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इस सम्मेलन में किसी भी धर्म या जाति के युवक युवती रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

ट्रस्ट के अमित शर्मा, दिलीप सलोत्री और अंकुश भारद्वाज ने बताया कि संस्था की ओर से एक लोहे का पलंग, सोने की लॉन्ग, 51 बर्तन, प्लास्टिक के टेबल कुर्सी, रजाई, गद्दे, तकिया, कंबल, चौकी और वर-वधु के 50-50 सदस्यों के लिए सम्मेलन वाले दिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी।

जादूगर फाउंडेशन ट्रस्ट के सह संरक्षक अरविंद जांगिड़, संयोजक महेश छानिया, सहसंयोजक दिनेश सहारा, सहसंयोजक धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष कुलदीप जादौन, महासचिव ऋषि जैन, सचिव जागृत पुरी, सागर सोनकर, मीडिया प्रभारी पवन अटारिया, विधि सलाहकार अमन झवर, सचिव वीरेंद्र चंद्रावत, प्रदीप गुप्ता, प्रचार मंत्री गुंजन शर्मा, संगठन मंत्री सौरभ भाई, पुनीत भारद्वाज, आशीष मिश्रा, दीपक गौड़ राकेश सांखला सहित ट्रस्ट से जुड़े सदस्य सर्व धर्म विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में निःशुल्क सेवा दे रहे हैं।