शादी के बाद भी प्रेमी से संबंध बनाए रखने वाली बहन का रेत डाला गला

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली गांव में भाइयों ने अपनी विवाहिता बहन की गला काट कर हत्या कर दी और शव को गांव से बाहर एक गन्ने के खेत में गड्ढा खोद कर दबा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिनौली गांव निवासी जगदेव की पुत्री सुमन का विवाह पिछली 22 नवंबर को हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के जोया गांव में कृष्ण के साथ हुई थी। बताया गया कि युवती के अपने किसी प्रेमी से अवैध संबंध थे, जो शादी के बाद भी बरकरार बने रहे। इससे परेशान युवती का पति उसे उसके गांव में छोड़ने आया था। तभी परिजनों को चकमा देकर युवती गांव से ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई।

प्रेमी युवक के परिजन युवती की तलाश कर उसे उसके घर छोड़ गए। गुरुवार रात प्रेमी से संबंध रखने से नाराज भाईयों ने मिलकर उसकी घर में ही गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शव को जंगल में ले जाकर एक गन्ने के खेत में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया।

देर रात में गांव के ही किसी व्यक्ति ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी। युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवती के स्वजन को हिरासत में ले लिया। बुधवार पूरी रात और गुरुवार को दिन भर पुलिस जंगलों की खाक छानती रही। इसके बाद पुलिस ने दादरी गांव के पास ईख के खेत से शव को बरामद कर लिया।

गुरुवार शाम को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस वारदात में शामिल भाइयों व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।