भीलवाडा में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

भीलवाडा। मंगलपुरा ग्राम में एक ऑटो चालक की पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने 16 साल पहले ऑटो चालक से प्रेम विवाह किया था।

जानकारी के अनुसार मंगलपुरा निवासी रामदयाल चैधरी भीलवाड़ा में ऑटो रिक्शा चलाता है उसने 16 साल पहले महाराष्ट्र में एक युवती प्रियंका उर्फ रेखा चैधरी से प्रेम विवाह किया था और उसे लेकर भीलवाड़ा आ गया इसके बाद उसके एक पुत्र कृष्णा और पुत्री हेमा हुई है जो 16 और 15 साल के हैं।

रविवार रात किसी समय प्रियंका ने अपने ही किराए के मकान में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

प्रियंका उर्फ रेखा को था रील बनाने का शौक

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रियंका उर्फ रेखा को रील बनाने का शौक था और उसके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं। रिल बनाने में प्रियंका की बेटी हेमा भी उसकी मदद करती थी। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया और नहीं कोई आत्महत्या नोट मिला है यह बात भी सामने है कि प्रियंका के किसी भी रिश्तेदार के बारे में न तो बच्चों को और ना ही पति को जानकारी है।

शाहपुरा के हाईटेंशन बिजली लाइन गिरने से किशोर की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान के शाहपुरा जिले के बिलेठा इलाके में हाईटेंशन बिजली लाइन टूटकर ट्रैक्टर पर जा गिरी जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद खाली कर रहे एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई।

इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जल गई। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद जहाजपुर अस्पताल में भीड़ जुट गई। पूर्व एमएलएल व बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि बिलेठा निवासी नंदलाल गुर्जर एवं उनका करीब सत्रह वर्षीय बेटा देवराज ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भरवाकर खेत पर गए। जहां चालक, ट्रैक्टर-ट्रॉली का खड़ा कर दूर जाकर बैठ गया, जबकि नंदलाल गुर्जर भी आस-पास ही थे।

देवराज ट्रैक्टर-ट्रॉली से खेत में खाद खाली कर रहा था, तभी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जा गिरा। करंट लगने से देवराज की मौत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भी आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जल गई।

इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जहाजपुर अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान ग्रामीण अस्पताल पर जुट गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।