भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पीहर आई एक विवाहिता की एनिकट में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नारायणी (22) इन दिनों अपने पीहर कोदूकोटा में पिता उदयलाल गुर्जर के घर आई हुई थी। नारायणी, शुक्रवार देर शाम घर के पास ही एनिकट पर गई, जहां पैर फिसलने से वह उसमें जा गिरी और डूब गई।
पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने नारायणी को एनिकट से निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हत्यारोपी को आजीवन कारावास
भीलवाड़ा के अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायालय ने बहुचर्चित ग्राम पंचायत पालड़ी के सचिव राजकुमार की हत्या के आरोपी जमनालाल गुर्जर को दोषी करार देते हुए शनिवार को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय ने जमनालाल को राजकुमार की हत्या का दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास के अलावा एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
गौरतलब है कि 30 जून 2014 को ग्राम पंचायत भवन पालड़ी में सचिव राजकुमार अन्य लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान जमनालाल गुर्जर और उसके साथ आये एक अन्य व्यक्ति ने सचिव राजकुमार के सिर पर ईंट से वार किया और उनकी पिटाई की। राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।