नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 1 फरवरी से अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 32 हजार 500 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि बढ़ती इनपुट लागत और अन्य खर्चों के चलते कारों की कीमतों में बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई है। हालांकि, हम ग्राहकों पर इसका कम से कम बोझ डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नई कीमतों के अनुसार कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की कीमत में अधिकतम 32500 रुपए की बढ़ोतरी होगी जबकि प्रीमियम मॉडल इनविक्टो 30000 रुपए तक महंगा हो जाएगा। कंपनी के लोकप्रिय मॉडल वैगन-आर की कीमत में 15000 रुपए और स्विफ्ट की कीमत में 5000 रुपए की वृद्धि होगी।
इनके अलावा हाल ही में लॉन्च की गई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ब्रेज़ा 20 हजार रुपए और ग्रैंड विटारा 25 हजार रुपए तक महंगी होंगी। एंट्री-लेवल छोटी कारों में ऑल्टो के10 की कीमत में 19500 रुपए तक और एस-प्रेसो में 5000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।