मारुति सुजुकी ने पेश की एसयूवी ई विटारा, पढें क्या हैं खूबियां

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने डिकार्बोनाइजेशन और सभी के लिए आनंदमय मोबिलिटी के प्रति संकल्प को दिखाते हुए आज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में प्रवेश करते हुए एसयूवी ई विटारा पेश करने की घोषणा की।

कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 में ई फॉर मी इलेक्ट्रिक ईको-समाधान के साथ अपनी पहली एसयूवी ई विटारा को पेश किया है। यह वाहन हार्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

सुजुकी कार्पोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहीरो सुज़ुकी ने कहा कि हमारा उद्देश्य तीन प्रमुख रणनीतियों के जरिए ग्राहकों के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन को आकर्षक बनाना है। पहली रणनीति है, बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक खास प्लेटफॉर्म बनाना। दूसरी, ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक सही उत्पादों का विकास करना और तीसरी, वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं का लाभ उठाकर उत्पादन को एक ही स्थान पर केंद्रित करना। इस दिशा में, हमने भारत को उसके उत्पादों की गुणवत्ता और पैमाने के कारण वैश्विक निर्माण केंद्र के रूप में चुना है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा कि ई विटारा एक बिल्‍कुल नए प्‍लेटफॉर्म पर बना वाहन है, जिसे विशेषरूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है। यह अत्यधिक कुशल बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक दूरी प्रदान करती है। हमने ई विटारा को कई प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया है, जैसे कि लेवल 2 ए डी ए एस, इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले और नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट।

इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक इको-सॉल्यूशन्स बनाना है। हम स्मार्ट होम चार्जर्स के साथ इंस्टॉलेशन सपोर्ट प्रदान करेंगे, और अपने विशाल नेटवर्क का लाभ उठाकर पहले चरण में भारत के टॉप 100 शहरों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देंगे, फिर इसे और भी बढ़ाएंगे। हमारा विचार यह है कि इन शहरों में, हर पांच से 10 किलोमीटर पर एक चार्जिंग प्वाइंट मिलेगा, जिसे मारुति सुजुकी द्वारा स्थापित किया जाएगा।