किशनगढ़ में माली सैनी समाज के 17 जोडों ने लिए सात फेरे


श्री क्षत्रिय फूलमालियान सामूहिक विवाह सम्मेलन

किशनगढ़। महात्मा ज्योतिबाफूले शिक्षण एवं विकास संस्थान किशनगढ की ओर से 11वें क्षत्रिय फूलमालियान सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार को गांधीनगर स्थित माली समाज छात्रावास परिसर में हुआ। इस मौके पर 17 जोडों का विवाह संपन्न कराया गया। हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने आयोजन में शिरकत कर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। माली सैनी समाज के भामाशाहों और समाजसेवकों की ओर से मिले सहयोग से विवाह सम्मेलन ऐतिहासिक बन गया।

विशाल बारात, अचंभित हुए नगरवासी

पूर्वाहन में निर्धारित समय पर डाक बंगले से गाजे बाजे के साथ बारात की सामूहिक निकासी हुई। सभी 17 दूल्हों के परिजन एवं समाज बंधु बारात के रूप में साथ चले। विशाल बारात के इस नजारे को देख नगरवासी भी अचंभित रह गए। मार्ग में जगह जगह समाजबंधुओं के साथ ही विभिन्न संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया गया। ढोल की थाप पर महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य किए तथा मंगल गीत गाने का सिलसिला चलता रहा।

वरमाला के दौरान जमकर पुष्पवर्षा

गांधीनगर ​में माली समाज छात्रावास स्थित विवाह समारोह स्थल पर बारात आते ही वधु पक्ष समेत आयोजन समिति के सदस्यों ने अगवानी की तथा जमकर पुष्प बरसाए। सभी दूल्हों ने तोरण की रस्म अदा की। इसके बाद दूल्हों और दुल्हनों को मंच तक ले जाया गया। प्रदेशभर से आए अतिथियों समेत करीब 14 हजार समाज बंधुओं की मौजूदगी में तय मुहूर्त पर वरमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

भामाशाहों व सहयोगियों का सम्मान

क्षत्रिय फूलमालियान सामूहिक विवाह समिति की ओर से समाज के भामाशाहों और विशेष सहयोग करने वाले समाजबंधुओं का साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान पांडाल लगातार तालियों की गडगडाहट और समाज के आराध्य संत लिखमिदासजी महाराज के जयकारों से गूंजता रहा। इस मौके पर किशनगढ विधायक विकास चौधरी, बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी, विवाह समिति अध्यक्ष नंदलाल सैनी, राजेन्द्रमहावर, पुखराज कुंवाल, रतन सांखला, तुलसीराम इंदौरा, कानमल इंदौरा, विश्राम डारीवाल समेत बडी संख्या में समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं के टीम वर्क से हुआ काम

समिति अध्यक्ष नंदलाल सैनी ने बताया कि विवाह समारोह की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने व व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में करीब 300 युवा कार्यकर्ताओं की टीम हर मोर्चे पर डटी रही। विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी ​समारोह को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी। आयोजन के दौरान वर व वधु पक्ष के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने में समाज की महिला सदस्यों ने सक्रिय भूमिका अदा की। हजारों की संख्या के बावजूद भोजनशाला, वाहन स्टेंड समेत अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रहीं।

समिति ने आभूषणों समेत दिया गृहस्थी का सामान

सामूहिक विवाह समिति की ओर से प्रत्येक जोडे को गृहस्थी में उपयोगी सामान प्रदान किया गया। इसमें सोने व चांदी के आभूषण, डबल बेड, गद्दा, कुर्सियां समेत अन्य उपयोगी सामान शामिल है। इसके अतिरिक्त समाजसेवी बंधुओं की ओर से भेंट किए गए उपहार भी प्रदान किए गए।

17 जोडों ने लिए फेरे, अविनाश गहलोत भी पहुंचे

विद्वान पडितों ने सभी 17 जोडों का विधि विधान से पाणिग्रहण संस्कार कराया। नवविवाहित जोडों को समाज के बुजूर्गों व जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया। विदाई के समय समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने विशाल आयोजन की सफलता के लिए समिति और समस्त समाजबंधुओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि माली समाज को इस तरह आगे बढते देख मन बहुत प्रफुल्लित हो गया। समाज के हर आग्रह को वे आदेश की तरह मानेंगे।

सांसद भागीरथ चौधरी की ओर से मिला संबंल

केन्द्रीय मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के पुत्र सुभाष ने समारोह में उनके प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की। उन्होंने माली समाज के विशाल आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यहां जमा हजारों लोगों की भीड इस बात की गवाह है कि समिति ने खूब मेहनत की है। उन्होंने समाज को पूर्व में आवंटित कराई गई भूमि के अलावा पांच लाख रुपए की अतिरिक्त सहयोग राशि प्रदान किए जाने की घोषणा करते हुए भविष्य में भी हर तरह से सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।