बलवंता में प्रधानाचार्य के जन्मोत्सव पर स्कूल परिसर में सघन वृक्षारोपण

नसीराबाद। समीपवर्ती बलवंता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप चौहान के जन्मोत्सव पर पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन रखा गया साथ ही स्टाफ सदस्यों ने स्कूल परिसर में सघन वृक्षारोपण किया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान अजमेर विभाग संयोजक निरंजन शर्मा ने कहा कि मानवता को बचाना है तो हर व्यक्ति को अधिककाधिक वृक्षारोपण करना होगा अन्यथा ग्लोबल वार्मिंग, बढ़ते समुद्री जलस्तर, तापमान, अपरदन, मिट्टी कटाव जैसी अनेक अनेक पर्यावरणीय समस्याएं जीवन को कठिन ही नहीं बल्कि समाप्ति के कगार पर पहुंचा देगी।

उन्होंने जल, जमीन, जंगल, जानवर, जन का उल्लेख करते हुए अमृता देवी की कहानी छात्रों को सुनाई की किस तरह से एक पूरे गांव ने अपनी जान देकर वृक्षों को बचाया। हर व्यक्ति अपने जीवन काल में औसतन पांच पेड़ों का उपयोग करता है। अतः उसे जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ तो अवश्य लगाने ही चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को घर में जितने सदस्य हैं उतने पेड़ लगाने की शपथ दिलाई।

विद्यालय परिसर में लगाए 151 पेड़

स्कूल के इको क्लब प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से आम, अमरूद, जामुन, नीम, शीशम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, सागवान, करंज, कनेर जैसे 151 पेड़ विद्यालय परिसर में लगाए गए। कुछ ट्री गार्ड की व्यवस्था भी कराई गई।

प्रधानाचार्य दिलीप चौहान ने विद्यालय परिसर में लगे पौधों को समय पर पानी देने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। उन्होंने संकल्प किया कि जब तक वे इस विद्यालय में नियुक्त रहेंगे तब तक पौधों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था अपनी तरफ से करेंगे। उन्होंने स्कूल स्टाफ का वृक्षारोपण कर जन्मोत्सव मनाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।

उपप्रधानाचार्य रामजी सभरवाल, मुकेश कुमार मेघवंशी, लाल बहादुर, रेनू सैनी, पुष्पा शर्मा, ज्योति चौहान, रामावतार, सुरजीत कौर, लक्ष्मी बंसीवाल आदि शिक्षकों ने अपनी ओर से ट्री गार्ड देने की घोषणा की। उपसरपंच शिवराज गुर्जर, एसडीएमसी सदस्य सूरज करण मेघवंशी, लालाराम, गोपाल गुर्जर, हुकमाराम मेघवंशी, प्रभु लाल मेघवंशी, छोटी देवी, तुलसी देवी, नौसर देवी, राजेश सांखला, दिनेश अरोड़ा, सुनील आदि ने भी वृक्षारोपण किया।

बलवंता स्कूल में छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण