जयपुर। राजस्थान में अब तेज गर्मी बढ़ने लगी है और आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने एवं लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार सात मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने एवं जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं लू चलने की संभावना है। सात मई को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है। इसी तरह आठ मई को भी जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, कोटा एवं बारां जिलों में कहीं-कहीं लू की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटों में सवार्धिक अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर में 41.2, सवाईमाधोपुर 41.9, जालोर में 41.4, कोटा में 41, डूंगरपुर में 40.9, करौली 40.3, बीकानेर एवं सिरोही में 40-40, धौलपुर में 39.9, भीलवाड़ा में 39.6, फतेहपुर में 39.4, अलवर में 39.2, भरतपुर, चुरु एवं चित्तौड़गढ़ में 39-39, जयपुर में 38.7, पिलानी 38.9 एवं अजमेर में 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।