दौसा : चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट

दौसा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की दौसा इकाई में शिकायत की कि उसकी बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल के चिकित्साधिकारी डाॅ रामजीलाल मीणा और डागोलाई उप- स्वास्थ्य केंद्र पापड़दा में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संविदाकर्मी डाॅ विजय मीना कमीशन के रूप में हर महीने एक हजार रुपये के हिसाब से 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस पर सत्यापन के बाद ब्यूरो की दौसा इकाई में पुलिस उप अधीक्षक नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाकर डाॅ रामजीलाल मीणा और डाॅ विजय मीणा को परिवादी से 12 हजार रुपए रिश्वत के लेते दबोच लिया।

भिवाड़ी में जीएसटी निरीक्षक व सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते अरेस्ट