अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खैरथल-तिजारा जिले के ततारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश को बुधवार को उसकी कार में 85 हजार रुपए की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ब्यूरो को गोपनीय सूत्र से एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें आरोपी चिकित्सा अधिकारी एवं उसके साथ खडा हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी, एक व्यक्ति से रिश्वत राशि ले रहा है।
सूचना के अनुसार पुलिस थाना ततारपुर में दर्ज मुकदमें में मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की एवज में आरोपी़ चिकित्सा अधिकारी द्वारा उक्त रिश्वत ली गई हैं तथा रिश्वत राशि के साथ अपनी कार से ततारपुर से अलवर जा रहा है।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद मय टीम के आकस्मिक चैंकिंग ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सा अधिकारी को 85 हजार रूपए की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गोपनीय सूचना के अनुसार आरोपी चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक दिन पहले भी उसी व्यक्ति से एक लाख रुपए की रिश्वत राशि ली गई थी। उक्त संदिग्ध रिश्वत राशि भी कार्रवाई के दौरान आरोपी के आवास की तलाशी में बरामद की गई है।