बनेवड़ा को पंचायत बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद। बनेवड़ा के ग्रामीण एवं संघर्ष समिति की ओर से बनेवड़ा को पंचायत बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा गया।

श्रीनगर पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत बाघसुरी के बनेवड़ा गांव से संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने बडी संख्या में श्रीनगर पंचायत समिति समिति में आयोजित उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में पहुंचकर बनेवडा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग उठाई तथा ज्ञापन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए बनेवडा ग्राम पंचायत बनने की योग्यता रखता है। ग्रामीणों को उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत बनाने की वाजिब मांग पर ठोस कार्रवाई कर राहत प्रदान की जाएगी। बनेवडा नियमों के अंतर्गत ही पंचायत बनेगी।

ग्रामीणों ने अपने गांव की बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में बनेवडा के ग्रामीण, युवा कमेटी एवं संघर्ष समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह, नाहर सिंह, कालूराम, सांवरिया लाल, शेर सिंह, रामलाल, शंकर गिरी प्रजापत, उपसरपंच मंगनी राम, चंद्रराम, जितेंद्र सिंह, संपत सिंह, भंवरलाल रामकरण, कन्हैयालाल, मुकेश गुर्जर, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।