अजमेर रेलवे स्टेशन पर बालिका से दरिंदगी को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम में प्रतिपक्ष की नेता डाॅ द्रौपदी देवी ने 11 वर्षीय बालिका से हुई दरिंदगी को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर डाॅ भारती दीक्षित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग की है।

अजमेर रेलवे स्टेशन पर 11 वर्षीय बालिका के साथ हुई हैवानियत के विरोध में डाॅ द्रौपदी देवी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वह राज्य की संवेदनहीन सरकार को जगायें और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करें।

बाद में डाॅ द्रौपदी देवी ने पत्रकारों से कहा कि बालिकाओं और महिलाओं पर अत्याचार को कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, जरूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे।

किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने सब्जी मंडी क्षेत्र में फेंका गौ मांस, तनाव व्याप्त

अजमेर रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश की बालिका से दरिंदगी करने वाले की तलाश