भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के पास मोडा की नाडी में मनरेगा श्रमिकों द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान आज तीन हथगोले मिलने से हड़कम्प मच गया।
गनीमत यह रही कि हथगोले से कुछ समय तक महिला खेलती रही, लेकिन मेट की सतर्कता से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तीनों हथगोलों को सुरक्षित रखवाया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत मोडा की नाडी में खुदाई करवाई जा रही थी, इसी दौरान एक के बाद एक तीन हथगोले मिले। पहले तो श्रमिकों ने इसे लोहे की गेंद समझकर खेलना शुरू कर दिया, लेकिन मेट की नजर पडने पर नगर पालिका चेयरमेन और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर शाहपुरा पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा मौके पर पहुंची और हथगोलों को देखकर उन्हें सुरक्षित रखवाया। कुछ और खुदाई भी करवाई लेकिन वहां इन तीन हथगोलों के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।
मामले की गंभीरता को देखते हुये इन हथगोलों को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्तों को बुलवाया गया। यह पता लगाया जा रहा है कि ये गोले कितने पुराने और किसके द्वारा यहां छुपाए गए हैं।
पिकअप से 10 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, एक अरेस्ट
शाहपुरा जिले की जहाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप से तस्करी के लिए ले जायी जा रही 10 लाख रुपए से अधिक की 182 कार्टन शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि जहाजपुर थाना क्षेत्र में की रात बिंध्याभाटा के पास मुखबिर से मिली सूचना के बाद नाकाबंदी के दौरान देवली की ओर से आयी एक पिकअप को रोकना चाहा तो चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर पिकअप को रुकवाया।
पुलिस ने पिकअप की जांच की तो उसमें 88 कार्टन बीयर केन सहित 182 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त अवैध शराब की बाजार कीमत 10 लाख 60 हजार 200 रुपए बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दोहरिया हाल नाहर सागर, भीमपुरा निवासी मुकेश गाडरी 23 के रूप में हुई है।
दो युवकों को गिरफ्तार कर आधा किलोग्राम अफीम जब्त
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 515 ग्राम अफीम जब्त की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने तिरोली चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान होड़ा, भीलवाड़ा की ओर से एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिये, जो नाकाबंदी देखकर बाइक को पुन: उसी दिशा में घुमाने लगे, पुलिस टीम ने बाइक सवार लोगों को रोका।
पूछताछ करने पर बाइक चालक ने खुद को सुवाणिया, बेगूं निवासी रतन लाल बंजारा (27) और उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेजपाल बंजारा (27) बताया। पुलिस ने शंका के आधार पर दोनों लोगों की तलाशी ली तो तेजपाल बंजारा की जेब में एक प्लास्टिक थैली में अफीम मिली। पुलिस ने अफीम का वजन करवाया जो 515 ग्राम हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अफीम एवं बाइक जब्त कर ली।