अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से लिंक रोड गौशाला रेलवे ट्रेक पर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद मृतक के शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
मृतक की पहचान गणेश मंदिर शिवाजी नगर निवासी देवीलाल मालाकार (52) के रूप में की गई है। रेलवे ट्रैक के पास मृतक की स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव, परिजनों को सुपुर्द करेगी। मदनगंज थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जयपुर रेल मंडल के अधीन किशनगढ़ में रेलवे ट्रेक पर दुर्घटना होना आम हो चला है लेकिन जयपुर मंडल का इस ओर ध्यान नहीं है।