जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आग लगने से विद्यालय की इमारत जलकर खाक

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात लगी आग की घटना में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की इमारत जलकर खाक हो गई।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि रानीपोरा के मालपोरा में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बीती रात आग लग गई, जिससे एकल मंजिला संरचना को व्यापक नुकसान हुआ।

अधिकारियों को संदेह है कि स्कूल की रसोई में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लगी होगी, जिससे पूरी इमारत आग की चपेट में आ गयी।

अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।