जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाईमाधोपुर में खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के निजी चालक आलोक सिंह को शुक्रवार को एक मामले में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि उसके द्वारा एक्सईएन ऑफिस डिस्कॉम बौली के सरकारी भवन के निर्माण कार्य के लिए डाली गई रवन्नाशुदा बजरी पर पेनल्टी लगाने की धमकी देकर वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद भू-वैज्ञानिक के निजी चालक आलोक सिंह को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अजय प्रकाश सिंह ट्रेप कार्यवाही की भनक लगने पर अपने निवास से फरार हो गए। एसीबी के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में फरार आरोपी अजय प्रकाश सिंह की तलाश एवं इनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी हैं।