अजमेर/नसीराबाद। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में मोतीपुरा गांव के समीप जंगल में आज 10 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत बालक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या अड़तालीस से करीब 200-250 गज दूर की बताई जा रही है। घटनास्थल के पास जंगलनुमा सुनसान इलाके भी है। मृतक बच्चे के कान और मुंह से खून भी बह रहा था।
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी रोशनलाल सामरिया ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली की नेशनल हाईवे 48 के पास 200 मीटर अंदर मोतीपुरा गांव के पास एक फैक्ट्री के सामने जंगल में एक बालक का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंचने पर देखा कि जंगल में एक बालक का शव पड़ा हुआ था। बालक की उम्र लगभग 8-10 वर्ष का अनुमान है। मृतक के कान के ऊपरी हिस्से पर घाव बना हुआ है तथा बालक के दोनों हाथ प्लास्टिक की रस्सी से पीछे कमर की ओर बंधे हुए हैं।
बालक की काले रंग की जैकेट पास ही पड़ी हुई थी। मृतक बालक ने हल्के केसरिया रंग की टीशर्ट और हल्के नीले रंग की जींस पेंट पहन रखी है। उसके गले में भी गमछेनुमा एक कपड़ा डला हुआ था। मृतक का शव कब्जे में लेकर नसीराबाद राजकीय अस्पताल के चीरघर में रखवाकर कर बालक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए।
मृतक बालक के कान के ऊपर गहरा जख्म होने तथा दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे होने से प्रथम दृष्टतया मामला बालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंकने का प्रतीत हो रहा है।
थाना प्रभारी सामरिया ने बताया कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं और नजदीकी फैक्ट्री आदि में भी अज्ञात बच्चे के विषय में पूछताछ की जा रही है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही जांच की सही दिशा तय हो पाएगी। पुलिस ने मृतक के फोटो जिले के सभी थानों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए है।