चूरू। राजस्थान में चूरू जिले में रतनगढ़ थाना इलाका में एक बालिका से जिम में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक और आरोपी को बुधवार का गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहसिन (28) निवासी वार्ड नंबर 2 पडिहारा के रूप में की गई है। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब किया है।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में 12 मई को थाना रतनगढ़ इलाके के निवासी एक व्यक्ति ने नामजद रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के जिम सेंटर पर ले जाकर आरोपियों ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने तथा पिता को जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से उसकी बेटी ने डर के कारण घर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
गम्भीर हालत में घर के सदस्य बेटी को लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ रतनगढ़ अनिल पुरोहित द्वारा शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ रतनगढ़ दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया था। घटना में शामिल आरोपी मोहसिन घटना के रोज ही दुबई भाग गया था। बुधवार को टीम ने आरोपी मोहसिन को जयपुर एयरपोर्ट से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
करौली में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी अरेस्ट