उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले की गोगुन्दा तहसील के उण्डीथल गांव में तेंदुए के हमलाकर एक किशोरी का शिकार करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना क्षेत्र में उण्डीथल निवासी कमला पुत्री अम्बालाल गमेती (16) बुधवार को मवेशी चराने जंगल में गई थी, शाम को मवेशी घर आ गए लेकिन कमला के नहीं आने से परिजनों ने उसकी तलाश की। कक्षा नौ में अध्यनरत कमला की पूरी रात तलाशी की गई। आज सुबह जंगल में कमला का तेंदुआ द्वारा किए गए हमले के बाद क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।
जंगल में 4 किमी अंदर शव मिलने के कारण यहां एम्बुलेंस या कोई वाहन नहीं जा सकता, ऐसे में पैदल ही शव को बाहर लाया गया। लड़की के पिता अंबालाल कपाया खेती व मजदूरी करते हैं, कमला उनकी सबसे छोटी बेटी थी। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
उपसरपंच माधुलाल गमेती ने बताया कि तेंदुआ शाम को ही घर लौट रही किशोरी पर हमला कर उसे करीब दो सौ फीट घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। रास्ते में खून बिखरा पडा था। घटना की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस जाब्ता ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। तथा सामुदायिक चिकित्सालय गोगुन्दा की मोर्चरी में रखवाया है।