अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की गेगल थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को 36 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। गेगल थानाप्रभारी छीतरसिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को एक बालिका का अपहरण कर आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी गेगल थाना क्षेत्र के शेरसिंह रावत (22), मनमोहन रावत (23), जितेंद्र रावत (26) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।