यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शरारती तत्व फैला रहे चुड़ैल की अफवाह

चंपावत/नैनीताल। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शरारती तत्वों द्वारा चुड़ैल का साया दिखाकर जनता को दिग्भ्रमित और भयभीत किए जाने की साजिश की जा रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी है।

चंपावत पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ शरारती तत्वों की ओर से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो संपादित कर जंगल से लगे क्षेत्रों एवं सुनसान सड़कों आदि में कथित चुड़ैल और आत्मा दिखाई देने की अफवाह फैलाई जा रही है।

इससे लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। आगे कहा गया कि उक्त पोस्ट पूर्ण रूप से भ्रामक है एवं तथ्यहीन है। पुलिस ने कहा है कि इसमें कतई कोई सच्चाई नहीं है और इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया है।

यह भी कहा है कि पुलिस ऐसे लोगों पर नजर बनाए है और सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ आम लोगों से हेल्प लाइन नंबर 112, नजदीकी पुलिस स्टेशन और मोबाइल नंबर 9411112984 पर सूचना देने की बात कही है।