भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में भीमगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक मकान से 40 लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।
पुलिस के अनुसार तेजाजी चौक क्षेत्र में रहने वाली मैमुना बानो 75 बुधवार दोपहर घर में अकेली थी। इस दौरान चार नकाबपोश बदमाश उसके मकान में घुस आए। इन बदमाशों ने मैमुना बानो का मुंह दबा दिया, ताकि वह शोर न मचाए।
इसके बाद बदमाशों ने आलमारी खोलकर सार-संभाल की। बताया गया है कि ये लुटेरे आलमारी में रखे 40 लाख रुपए नकद, 6 किलो चांदी और 20 से 25 तोला सोना लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद महिला ने शोर मचाया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला से जानकारी लेते हुये पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई।
मंदिर से मूर्ति हटाई. कबाडी की दुकान में आगजनी
शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के संतोष नगर में भैरूनाथ मंदिर की मूर्तियों को हटाकर मंदिर के पीछे ही कब्रिस्तान की दीवार के पास फैंकने का मामला सामने आया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जहाजपुर थाने से कुछ दूरी पर बीती रात एक के बाद एक तीन घटनाएं हुई। इनमें भैंरूनाथ मंदिर से मूर्तियां हटाकर पीछे ही कब्रिस्तान की दीवार के पास फैंक दी गई। इसके अलावा कबाड़ी के बाड़े में रखी कुर्सियों एवं चाय की केबीन के वहां रखे कैरेट में आग लगा दी गई।
आगजनी की खबर लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं फैंकी गई मूर्तियों को पुनः मंदिर में रखवाया। इसे लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए डिटेन किया है। यह संदिग्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इससे प्रारंभिक पूछताछ हुई तो उसने बताया कि बीड़ी पीने से आग लग गई। फिल्हाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।