भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के फुलिया थाना क्षेत्र में सरदारपुरा गांव में एक वृद्ध महिला की गला दबाने के बाद सिर में चोट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
थाना प्रभारी दलपतसिंह ने बताया कि सरदारपुरा गांव की विधवा महिला नंदू कीर (68) हमेशा की तरह कल दोपहर खेत की रखवाली के लिए गई थी। खेत पर काम करने के बाद नंदू कीर शाम 5 से 5.30 बजे के बीच खेत से घर के लिए रवाना हुई, लेकिन वह रास्ते में लापता हो गई। नंदू के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गांव वालेां के साथ मिलकर तलाश शुरु की। रात में उसका कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह परिजन एवं ग्रामीण नंदू की तलाश कर रहे थे, तभी गांव से करीब दो किलोमीटर दूर नाहर सागर की नहर से सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इन लोगों को खून के धब्बे दिखाई दिये। इन धब्बों के साथ-साथ ये लोग नहर तक पहुंचे, जहां उन्हें लापता नंदू का शव नहर में पडा मिला। शव से खून बह रहा था। वहीं मौके पर शव को घसीटने के निशान भी थे।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डीएसपी शाहपुरा, थाना प्रभारी सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवा लिया गया।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि नंदू के गले में लुगड़ी का फंदा मिला और सिर में चोट के निशान थे। खून बिखरा पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया अज्ञात बदमाशों ने नंदू की गला दबाने के बाद सिर में चोट मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो सडक हादसों में दो लोगों की मौत
भीलवाडा जिले के में पिछले 24 घंटे के दौरान घटित दो सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंगापुर थाना सर्किल में गणेशपुरा तिराहे पर दो बाइक की भिड़ंत में कारोई निवासी मुमताज बेगम 50 घायल हो गई। मुमताज को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
इसी तरह एक अन्य हादसा पंडेर थाने के बिहाड़ा चौराहा पर हुआ जहां बदनपुरा निवासी भूरा कहार 70 को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में भूरा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार शुरु होने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।