अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगंढ़ के मदनगंज थानाक्षेत्र खोड़ा गणेश रोड स्थित इंडियन बैंक में हैलमेट पहने दो नकाबपोश बंदूक की नोक पर बैंक कैशियर से करीब चार लाख रूपए लूटकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट की यह वारदात दिनदहाड़े अन्जाम दी गई, उस दौरान बैंक में सुरक्षा कर्मी भी नहीं था। दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर नकदी को लूटा और फरार हो गए।
बैंक के नजदीक चायवाले के सहयोग से बैंक की ओर से मदनगंज थाने पर सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ मनीष शर्मा और थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खास बात ये है कि नकदी लूट की वास्तविक राशि पर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।