भीलवाड़ा में बदमाशों ने दम्पती से 28 लाख रुपए और चांदी के जेवर लूटे

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दम्पती के घर में घुसकर चार बदमाश 28 लाख रुपए और चांदी के जेवर लूटकर ले गए।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हुरनियाखेड़ा गांव में मोहनलाल भील एवं उनकी पत्नी लादी देवी (58) गांव के नजदीक ही खेत पर रहते हैं। बीती रात वे खेत में बने मकान के बाहर सो रहे थे कि चार बदमाश मकान में घुस आए और तलवार और चाकू से दम्पती को डराकर वहां रखे 28 लाख रुपए और चांदी के जेवर लूटकर फरार हाे गए।

पुलिस ने बताया कि करीब दो महीने पहले मोहनलाल भील ने ढाई बीघा जमीन बेची थी, उससे प्राप्त 28 लाख रुपए उसने रखे थे। इसकी जानकारी उक्त बदमाशों को थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पेड़ से आम तोड़ने पर बालक की बेरहमी से पिटाई

भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में पेड़ से कच्चे आम तोड़ने पर एक बालक की अध्यापक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित बालक के पिता चैन सिंह मीणा ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए शुक्रवार को बताया कि उनका बेटा आवासीय कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान पास ही लगे आम के पेड़ से बच्चों ने कुछ कच्चे आम तोड़ लिए, जिससे नाराज़ होकर पास में ही रहने वाले अध्यापक ने उनके बेटे को पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर बांध कर बेरहमी से पीटा।

थाना अधिकारी गणेश राम ने बताया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे का मेडिकल कराया, जिसमें मामूली चोटें पाई गई हैं। अध्यापक के घर पुलिस भेजी गई थी, लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला। मामले की जांच जारी है।