अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में केरल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने दरगाह के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस पर तीन राऊंड फायरिंग भी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है जब उत्तराखंड में रूड़की के यह दोनों बदमाश केरल में अपराध कर यहां दरगाह क्षेत्र में छुपे हुए थे। दरगाह के अंदरकोट कमानी गेट पर हुई इस फायरिंग से पहले केरल पुलिस के आईपीएस शरण कांवले गोपीनाथ की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मदद की लेकिन बदमाशों ने केरल पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।
कड़ी मशक्कत के बाद संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, पेचकस एवं अन्य चीजें बरामद की गई है। ये बदमाश अजमेर में भी अपराध करने की फिराक में थे।
फायरिंग करने वाले गिरफ्तार बदमाशों में दानिश (23) तथा शहजाद है ये दोनों रूड़की उत्तराखंड निवासी हैं। केरल पुलिस दोनों को न्यायालय के आदेश के जरिये अजमेर से केरल लेकर जाएगी।