रावतसर में लाखों की नगदी से भरे ATM को उखाड़ ले गए बदमाश

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर स्थित केनरा बैंक की शाखा भवन में लगी एटीएम मशीन को आज तड़के अज्ञात बदमाश उखाड़ ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह लोगों ने केनरा बैंक का एटीएम गायब देखकर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह तीन बजे की है। अज्ञात बदमाशों ने केबिन में आते ही सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद में एटीएम मशीन को उखाड़ कर गाड़ी में डालकर ले गए। बताया गया है कि एटीएम में लगभग 16 लाख रुपए की राशि थी।

खास बात यह है कि रावतसर-सरदारशहर फोरलेन मेगा हाईवे पर रात दिन वाहनों की भारी आवाज आई रहती है। केनरा बैंक के पास ही एचडीएफसी बैंक और रोड के दूसरी तरफ एसबीआई की शाखाएं भी हैं। पता चला है कि एसबीआई शाखा भवन में लगे एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात रहता है। केनरा बैंक शाखा की एटीएम पर गार्ड था या नहीं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली।

पुलिस केनरा बैंक के आसपास तथा मेगा हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि एटीएम उखाड़ कर बदमाश किस तरफ फरार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बदमाश बिना नंबरी स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे।