भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के गोपालगढ़ कस्बे से अज्ञात बदमाशों द्वारा एसबीआई की 35 लाख की नकदी से भरी एक एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाए जाने की घटना सामने आई है।
शनिवार रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है लेकिन अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया गया कि रविवार सुबह जब राहगीरों ने एटीएम की दुकान के शटर को टूटा देखा तो लोगो के बीच सनसनी दौड़ गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह के अनुसार बूथ पर गार्ड नहीं था। वह रात 10 बजे तक ही बूथ पर रहता है और जब वह बूथ से जाता है तो बूथ का शटर बंद कर चला जाता है। फिलहाल घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
डीग के गोपालगढ़ कस्बे में बदमाशों ने 35 लाख नकदी से भरा एटीएम उखाडा
भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के गोपालगढ़ कस्बे से अज्ञात बदमाशों द्वारा एसबीआई की 35 लाख की नकदी से भरी एक एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाए जाने की घटना सामने आई है।
शनिवार रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है लेकिन अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया गया कि रविवार सुबह जब राहगीरों ने एटीएम की दुकान के शटर को टूटा देखा तो लोगो के बीच सनसनी दौड़ गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह के अनुसार बूथ पर गार्ड नहीं था। वह रात 10 बजे तक ही बूथ पर रहता है और जब वह बूथ से जाता है तो बूथ का शटर बंद कर चला जाता है। फिलहाल घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।