अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा में ततारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस रिजर्व लाईन के सामने कुछ बदमाश रीको औधोगिक क्षेत्र के इस्माईलपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ गाड़ी में उठा ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुई वारदात में एटीएम मशीन के अंदर करीबन 26 लाख रुपये की नगदी थी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस की नाक के नीचे ही अज्ञात चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।
एटीएम के पास ही चाय का खोखा चलाने वाला राजकुमार अलसुबह 4 बजे जब अपनी चाय की थड़ी को खोलने के लिए वहां पहुंचा। वहां उसे एटीएम का शीशा टूटा हुआ मिला और एटीएम मशीन का खोल साइड में पड़ा हुआ था जिससे उसे एहसास हुआ कि कोई अज्ञात चोर एटीएम को उखाड़ ले गए हैं। जिसकी सूचना उसने पास ही की इंडस कंपनी के गार्ड और अन्य लोगों को दी।
घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़ बास पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पीएनबी के शाखा प्रबंधक बलराम मीणा ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के चलते शनिवार को ही एटीएम मशीन में साढ़े 28 लाख रुपए का कैश डाला गया था जिसमें से करीब दो ढाई लाख रुपए का कैश निकाला है।
एटीएम मशीन में करीब 26 लाख रुपए का कैश बताया गया है। एक किया कंपनी की कार शनिवार रात्रि 2 बजकर 17 मिनिट पर आकर रुकी थी जिसमें सवार अज्ञात चोर 2 बजकर 34 मिनिट तक महज 17 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
ततारपुर थाना अधिकारी अंकेश चैधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात पास ही में इंडस कंपनी के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को देखा।
एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम देने से पूर्व अज्ञात बदमाशों ने बिजली के मीटर से एटीएम लाइट का कनेक्शन काट दिया। उसके बाद एटीएम बूथ पर प्रवेश कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर धूंधला कर दिया ताकि वारदात के समय करंट ना आ सके और घटना सीसीटीवी कैमरे में भी ना आए।
डरावने वीडियो दिखाकर नाबालिग से रेप, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल