श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बोलेरो कैंफर में आए तीन-चार बदमाश उखाड़ कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार-सोमवार की रात करीब ढाई बजे की है।श्रीविजयनगर राजियासर मार्ग पर गांव बीरमाना में गांव में मेन रोड पर बैंक शाखा में लगी एटीएम के बाहर वाला शटर डाउन था। उस पर ताले लगे थे।
मुंह ढंककर आए बदमाशों ने ताले तोड़े और केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। केबिन में दूसरी तरफ लगे एक कैमरे में एटीएम को लोहे की राॅड से उखाड़ने के दृश्य कैद हुए हैं। बदमाश करीब 15 मिनट में एटीएम को उखाड़ कर कैंफर गाड़ी में डालकर ले गए।
जानकारी के अनुसार एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं था, लेकिन ई-सर्विलांस सिस्टम लगा हुआ है, जिसके जरिये बैंक के अधिकारियों और पुलिस को सूचना मिली। इसी दौरान ग्रामीणों को भी पता चल गया। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया। दूसरी तरफ पुलिस ने बीरमाना गांव और इसके आसपास के सभी मार्गों पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए।
सुबह होने पर आरडी 445-465 हेड के बीच एक खेत में लोगों ने एटीएम टूटी पड़ी देखी, तो पुलिस को सूचना दी। एटीएम खाली थी। बैंक सूत्रों के अनुसार एटीएम में छह लाख का कैश विगत शुक्रवार को डाला गया था। कल रात एटीएम को उखाड़े जाने के समय उसमें चार लाख 95 हजार 600 रुपए की नगदी थी।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो वर्षों के दौरान इस एटीएम को अज्ञात बदमाशों द्वारा दो बार उखाड़ने की कोशिश की गई थी, इस बार बदमाश एटीएम उखाड़ ले जाने में सफल हो गए। पुलिस ने बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एटीएम को उखाड़ ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।