कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा क्षेत्र से लापता हुई एक किशोरी को मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कोटा से गई टीम ने बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि गत 23 अगस्त को बोरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री लापता है।
इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद मानव तस्करी विरोधी यूनिट की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो उसमें यह बात सामने आई जिस स्थान पर यह किशोरी रहती है, उसके पास ही एक बहुमंजिला इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था जहां काम कर रहे एक युवक से इस किशोरी की दोस्ती हो गई थी तो वह उसके साथ जा सकती है।
चौधरी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर कोटा से गई मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने मध्य प्रदेश में इंदौर के पीथमपुरा में एक स्थान से किशोरी को बरामद कर कोटा ले आए लेकिन उस युवक का अभी पता नहीं चल पाया है। इस किशोरी की बरामदगी पर कोटा शहर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।