अजमेर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर एवं ज़िला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में डीएसएलआर कक्ष तोपदड़ा में मिशन बुनियाद टीम की ओर से जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ता विद्यालयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में दो मिनट मौन धारण कर किया गया। इसके बाद गांधी फेलो, मिशन बुनियाद, राजन सिंहऐवम प्रधानाचार्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मंडी कविता अजवानी ने चेतना गीत (तुम मुझको विश्वास दो) के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों के साथ ऊर्जा का संचार किया।
मिशन बुनियाद पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि अश्वनी वर्मा ने विस्तार से मिशन बुनियाद संबंधित विद्यालय वार लर्निंग hours (1195/विद्यालय) एवं विद्यालयों की वर्तमान स्थिति तथा इसे प्राप्त करने के लिए संबंधित प्रयास तथा रणनीति पर चर्चा की। उपस्थित संस्था प्रधानों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि मिशन बुनियाद प्रोग्राम को संपूर्ण समय प्रदान दिया जाएगा। इसमें जिले के 20 मॉडल विद्यालय, जिन्हें मिशन बुनियाद के अंतर्गत चयनित किया गया था के संस्था प्रधानों ने भाग लिया।
कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक जग नारायण व्यास ने संस्था प्रधानों को समग्र शिक्षा मार्ग दर्शन में पिरामल फाउंडेशन की ओर से संचालित मिशन बुनियाद कार्यक्रम को आईसीटी लैब में बच्चों तक डिजिटल शिक्षा को कैसे पहुंचाया गया, शाला दर्पण पोर्टल पर मिशन बुनियाद के डैशबोर्ड पर प्रतिदिन हो रहे मूल्यांकन और प्रगति रिपोर्ट के संदर्भ में संबोधन किया।
मिशन बुनियाद प्रोग्राम के अंतर्गत आईसीटी लैब का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले 4 विद्यालयों के संस्था प्रधानों प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो (पिरामल फाउंडेशन द्वारा) से सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यालयों की सूची में प्रथम राउमावि हाथीखेड़ा (अजमेर ग्रामीण), द्वितीय राबाउमावि श्रीनगर(श्रीनगर),तृतीय राउमावि लोहरवाड़ा (श्रीनगर) एवं चतुर्थ राउमावि हरपुरा(सरवार) रहे।
सहायक परियोजना समन्वयक नवीन सागर सोनी ने सभी उपस्थित संस्था प्रधानों को मिशन बुनियाद की शुरुआत, इसके प्रभाव एवं संबंधित विषयों की डिजिटल सामग्री तथा pal सॉफ्टवेयर द्वारा आईसीटी लैब में पढ़ने के लाभों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक मुन्नी शर्मा एवं शाहबुद्दीन चीता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रतिनिधि मिशन बुनियाद अश्वनी वर्मा, आयोजक कर्ता गांधी फैलो, मिशन बुनियाद, राजन सिंह ने आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था में मिशन बुनियाद कार्यक्रम के आदिल नबी (गांधी फेलो), गुलज़ार, साहिना वं मनीषा (करुणा फेलो) ने सहयोग प्रदान किया।