अजमेर। केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि मोदी सरकार खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
चौधरी किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंंराई गांव में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई भी की।
चौधरी ने कहा कि कबड्डी हमारे देश की मिट्टी से जुड़ा खेल है, जो हमारी संस्कृति, परंपरा और वीरता का प्रतीक है। इस खेल की जड़ें हमारी प्राचीन धरोहरों में हैं, जहां शारीरिक क्षमता, मानसिक चातुर्य और साहस का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण और परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार भी इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। हमारी खेल नीति का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
भागीरथ चौधरी ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर गांव, हर शहर में खेल सुविधाओं का विस्तार हो और सभी खिलाड़ियों को उचित संसाधन उपलब्ध हों।