भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर देश के साथ खतरनाक खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकसभा का सत्र बुलाया गया लेकिन उसका एजेंडा पता नहीं, यह देश के लिए भी ठीक नहीं है।
गहलोत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि मोदी सरकार से देश भर के उद्योगपति मीडियाकर्मी, चिकित्सा कर्मी एवं अन्य लोग भी चिंतित है।
उन्होंने देश में घोषित आपातकाल जैसी स्थिति बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के खतरनाक इरादे हैं। उन्होंने केरल की चर्चा करते हुए कहा कि वहां सरकार ने अच्छा मैनेजमेंट किया जिसके चलते वहां की सरकार रिपीट हुई है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कोरोना में अच्छा मैनेजमेंट हुआ है लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी योजना काफी फायदेमंद है। उन्हें उम्मीद है कि राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। इसके उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों के हितों के लिए सरकार ने कई काम किए है।
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहूं या ना रहू लेकिन मेरी सोच प्रदेश के विकास के लिए ही रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना में जिस तरह भीलवाड़ा मॉडल छाया था उसी तरह विजन 2030 भी प्रदेश और देश में कामयाब रहेगा।