जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को तीन प्रदेशों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर राजस्थान में भी सबके अनुमान को फेल करते हुए पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने का मौका देकर सबको चौका दिया हैं।
भाजपा की मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक शुरू होने तक राजस्थान ही नहीं देश के अन्य हिस्सों के लोगों की नजर भी राजस्थान पर टिकी हुई थी कि मोदी राजस्थान में क्या नया करने वाले हैं और शाम चार बजे तक बैठक में जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने की खबर आते ही सब हैरान रह गए और सबके मुंह से यह निकला कि मोदी ने फिर चौंकाया।
राजस्थान में तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम के बाद से करीब दस दिनों में यह चर्चा चलती रही कि प्रदेश में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ, दिया कुमारी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पार्टी वरिष्ठ नेता ओम माथुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित करीब दस नेताओं के नाम सुर्खियों में रहे कि इनमें से किसी को मुख्ममंत्री बनाया जा सकता है।
अगर किसी ने संघ से जुड़े होने के चलते भजन लाल के बारे में बात भी की तो लोगों का तर्क था पहली बार ही विधायक बने हैं ऐसे में शायद मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री तो बालकनाथ ही बनेगा। ऐसे चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म रहा तथा कौन बनेगा मुख्यमंत्री को लेकर काफी उत्सुक भी दिखे। हालांकि इस दौरान भाजपा के किसी भी नेता ने कोई अनुमान नहीं जताया और मीडिया के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछने पर एक ही बात कही गई कि पार्टी आलाकमान या मोदी ही जानते हैं कि राजस्थान में नया मुख्यमंत्री कौन होगा।
अब जब भजन लाल को मुख्यमंत्री बनने का अवसर देकर सबको चौंका देने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ से मीडिया द्वारा इस बारे में पूछने पर कहा कि मोदी है तो मुमकीन है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री के लिए मनोनीत दिया कुमारी ने कहा कि यह तो भाजपा पार्टी ही है जहां एक साधारण कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का कहना है कि पार्टी ने भजनलाल शर्मा के रुप में एक कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है और यह दर्शाता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं रहा और आज एक सामान्य कार्यकर्ता को मुख्यंमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह पार्टी के अन्य नेताओं ने भी यही बात कही कि यह सब भाजपा में ही देखने को मिल सकता हैं और मोदी है जो अपने हर निर्णय से लोगों को चौंकाया हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री मनोनीत करके सबको चौंका दिया गया और इससे पूर्व में छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह की जगह विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनने का अवसर देकर सबको चौंकाया।
कभी मुनीम रहे भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने का सफरनामा