सबगुरू न्यूज-सिरोही। डबल इंजन की सरकार का रूझान आने लगा है। प्रदेश में सरकार बदलते ही सिरोही नगर परिषद के तत्कालीन आयुक्त ने कोटेशनों के माध्यम से नगर परिषद का धन अपनी लेविश लाइफ स्टाइल के लिए अपना कक्ष सजाने और दूसरे अनावश्यक कामों में खर्च कर दिया।
परिणाम ये हुआ कि सिरोही नगर परिषद के पास अब बिजली का बिल भरने तक का पैसा नहीं है। वित्तीय संकट के कारण अब सिरोही शहर की सडकें रोड लाइटों के अभाव मे पिछले करीब तीन दिनों से अंधेरे में डूबी हुई हैं।
– हाईमास्ट लाइटों के कनेक्शन काटे
पिछले पांच सालों में जगमग करते सिरोही में राज्य सरकार और विधायक बदलते ही अंधेरा छा गया। वित्तीय संकट के कारण सिरोही शहर की सडको ंपर लगाई हाईमास्ट लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। यही नहीं रोड लाइटें भी नही जल रही हैं। सिरोही के सौदर्यीकरण के लिए सजाए गए चैराहे भी अंधेरे में डूबे हुए हैं।
-अब वार्डों पर होगा वार
नगर परिषद सिरोही के आयुक्त ने 12 मार्च को सिरोही के सभी पार्षदों को एक पत्र जारी किया। इसमें लिखा कि नगर परिषद की वित्तीय स्थिति सही नहीं है। ऐसे में सिरोही नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में जल संकट को मिटाने के लिए लगाई गई पानी की टंकियों के विद्युत कनेक्शनों का पैसा नगर परिषद नहीं भर पाएगी।
आयुक्त ने पार्षदों को अपने अपने वार्डों में विकास समितियां गठित करके मौहल्ले वालो के आर्थिक सहयोग से इन पानी की टंकियों के बिल भरने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार इन टंकियों के विद्युत कनेक्शन भी आज काट दिए गए हैं। इस आदेश के बाद सिरोही के पार्षदों में रोष व्याप्त हो गया है। वो इसे लेकर आयुक्त से भी मिले। आयुक्त ने वित्तीय स्थिति सही नहीं होने के कारण बिजली का बिल भरने में असमर्थता जताई।