जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने अपना पद छोड़ दिया हैं। डा मीणा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया।
मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने घोषणा की थी कि प्रभाव वाली सीटें नहीं जीता पाया तो मंत्री पद छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में जहां विशेष प्रभाव वाली सीटों पर हार हुई। इस कारण उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया हैं।
उधर बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी कर सोलहवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र एवं इसके पश्चात अंत: सत्र में मीणा की अनुपस्थिति में संबंधित विभागों के समस्त संंसदीय कार्य (विधानसभा प्रश्नों, प्रस्तावों के अनुमोदन एवं उत्तर दिए जाने सहित अन्य संसदीय कार्य) के सम्पादन के लिए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार केके विश्नोई को अधिकृत किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि डा मीणा बुधवार से शुरु हुए द्वितीय सत्र में भी मौजूद नहीं थे। पिछले कई दिनों से उनके पद छोड़ने को लेकर अटकले लगाई जा रही थी।
राजस्थान विधानसभा में दूसरे दिन भी विपक्ष का रहा जोरदार हंगामा