अदीस अबाबा। दक्षिणी इथियोपिया में यात्रियों से भरे एक ट्रक के नदी में गिर जाने से कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि ट्रक इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण में सिदामा राज्य में नदी में गिर गया।
एक फेसबुक पोस्ट में, सिदामा पुलिस आयोग यातायात रोकथाम एवं नियंत्रण निदेशालय ने मुख्य निरीक्षक डैनियल संकुरा के हवाले से कहा कि दुर्घटना में अब तक 68 पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है।
रविवार देर रात अपने बयान में क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने मरने वालों की संख्या 60 बताई थी, साथ ही यह भी कहा था कि जीवित बचे लोगों का इलाज बोना जनरल अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य ब्यूरो ने दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह बाद में अधिक जानकारी साझा करेगा।
पुलिस आयोग ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे (2000 जीएमटी) की है। अधिकारियों ने दुर्घटना के समय ट्रक में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी नहीं दी।