अजमेर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य में आज चलाए गए अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत अजमेर जिले में 800 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा तथा एडीजी क्राइम एमएन दिनेश के निर्देशानुसार पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाकर आपराधिक प्रवृत्तियों तथा आदतन अपराधियों जिनमें बदमाशों के अलावा अवैध हथियारों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर तथा स्थाई वारंटियो की धरपकड़ की गई।
अजमेर शहर सहित जिले के नसीराबाद, मसूदा, ब्यावर, किशनगढ़ एवं अन्य स्थानों से 800 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्य में जिला पुलिस की 175 टीमों के 900 जवानों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद थानों की बैरकें भी भर गई और अपराधियों में खौफ पैदा हो गया।
जाट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने राज्य में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य पर कार्यवाही करते हुए एकसाथ इतने अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की।