भीलवाड़ा में एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 109 किलो 86 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस दल ने बलाईयों का झोंपडा में चम्पा लाल (64) के मकान में दबिश दी जहां चम्पालाल के समक्ष मकान की तलाशी ली गयी तो वहां कट्टों में भरा हुआ गांजा मिला जाे वजन करवाने पर 109 किलो 86 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त करके चम्पालाल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में चम्पालाल ने बताया कि यह गांजा गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके घर रखा था। इसके लिए उसने उसे रुपए दिए। पुलिस चम्पालाल से पूछताछ कर रही है।