अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज शाम खेल-खेल में विषाक्त फल खाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे अचेत हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर स्थित अजमेर चुंगी नाका के पास कच्ची झौपड़पट्टी में रहने वाले बच्चे वहीं पर खाली भूखंड में उग रहे पौधों से किसी अज्ञात फल अथवा पौधें को खा गए। परिणाम स्वरूप वे सभी अचेत हो गए।
बच्चों के अचेतावस्था की सूचना पर उन्हें पुष्कर में ही राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सा प्रभारी डा. अभिजीत सोनी ने सभी को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के लिये रैफर कर दिया। डा. सोनी ने बताया कि जहरीला फल खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी है। उन्हें उपचार के लिए अजमेर रैफर किया गया है।
पुष्कर से अचेत बच्चों को लेकर अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचे 108 एम्बुलेंस के पायलट पंकज ने बताया कि वह छह-सात बच्चों को लाया है। जिसमें एक की हालत ज्यादा गम्भीर है। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चों ने जामुन नुमा किसी जंगली फल को खा लिया, जिससे वे अचेत हो गए।