जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में राजधानी जयपुर में विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दिया कुमारी के समर्थन में रविवार को दो दर्जन से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। इससे चुनाव में दिया कुमारी की जीत और आसान होने के आसार नजर आने लगे हैं।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस ब्लॉक मंडल उपाध्यक्ष और हरमाड़ा क्षेत्रीय महाविकास समिति सचिव सुशील शर्मा, हरमाड़ा क्षेत्रीय महाविकास समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह, हरमाड़ा क्षेत्रीय महाविकास समिति के कोषाध्यक्ष दीनदयाल शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता और संगठन मंत्री अनिल पारीक, मीडिया प्रभारी पुनीत पारीक, पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक सैनी, हरमाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण कुमार उदेणिया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बबलू शर्मा शामिल हैं।
इनके अलावा दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड अकांउट आफिसर गंगाराम सैनी, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश यादव, राजस्थान पुलिस के रिटायर्ड हवलदार गोपाल सिंह महरोली, राजस्थान पुलिस से रिटायर जमनालाल तथा अन्य लोग शामिल है जो भाजपा में शामिल हो गए। दिया कुमारी ने भाजपा में शामिल हुए इन लोगों का स्वागत किया।
इसके बाद दिया कुमारी ने वार्ड संख्या 30 के लक्ष्मीपति नृसिंह मंदिर में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के साथ छठ पूजा में हिस्सा लिया। उन्होंने वार्ड संख्या चार में हरमाड़ा क्षेत्रीय महाविकास समिति द्वारा आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने पिछले पाँच सालों में विकास की गति को पूरी तरह से रोक दिया है। इलाक़े में रोड, सीवर, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जनता को जूझना पड़ रहा है।
दिया कुमारी नांगल मंडल के वार्ड संख्या 13 में वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में पतंजलि किसान सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में आयोजित ‘योग एवं राष्ट्र धर्म संवाद कार्यक्रम’ में भी शरीक हुई। इस दौरान उन्होंने जब बिसलपुर का पानी झोंटवाड़ा पहुंच गया तो इसे विद्याधरनगर में उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया।