सीकर/मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव के सामूहिक हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के सीकर जिले के रींगस के रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस नरसंहार में पहले नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन घटना के समय मृतक पक्ष की एक महिला द्वारा बनाए गए वीडियो में एक महिला पुष्पादेवी फायरिंग कर रहे एक आरोपी को कारतूस देते हुए दिखाई दे रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने 10वां आरोपी उसे भी नामदज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी तक दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया कि शेष फरार छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और उन्हें भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
उन्होंने नरसंहार का ब्योरा देते हुए बताया कि गत पांच मई को पुरानी रंजिश के चलते सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में आरोपीगणों भूपेंद्र तोमर, अजीत तोमर, सोनू तोमर, श्यामू तोमर, मोनू तोमर, रामू तोमर, गौरव तोमर, रज्जो देवी, धीर सिंह तोमर व महिला रज्जो देवी और पुष्पादेवी ने लाठी डंडों से हमला कर ताबडतोड़ फायरिंग की जिससे गोली लगने से दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतक परिवार के ही तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि एक महिला सहित दो आरोपियों को घटना के दिन व तीसरी महिला आरोपी को तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार और चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने इनाम बढ़ाकर तीस-तीस हजार रुपए घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सोनू सिंह तोमर राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। पुलिस ने रींगस पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मुरैना पुलिस की टीम मुरैना लाई है।
ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या
मुरैना जिले में सोमवार को एक ट्रक चालक की गाेली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नूराबाद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते ट्रक चालक कल्ला गोड (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कल्ला का गांव के ही कुछ लोगों से मामूली विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। कल्ला का खून से लथपथ शव औद्योगिक क्षेत्र बानमोर स्थित एक प्लांट के समीप खड़े ट्रक से बरामद किया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नूराबाद थाने के सामने चक्का जाम किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद करीब डेढ़ घण्टे बाद जाम खुला। पुलिस ने ममला दर्ज कर गांव के ही चार संदेही आरोपियों की तलाश कर रही है।