बीकानेर में बस की टक्कर से कार में सवार मां-बेटी सहित 3 की मौत

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस की टक्कर से कार में सवार मां-पुत्री सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह बीकानेर की ओर आ रही कार कित्तासर के पहले पेट्रोल पम्प के पास मोड़ विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से टकरा गई। इससे कार में सवार चालक मोहम्मद आरिफ (48) संतोष कंवर (45) और संतोष कंवर की पुत्री बालाकंवर (20) घायल हो गए।

लोगों ने कार में फंसे इन तीनों को बाहर निकाला और निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां आरिफ मोहम्मद और संतोष कंवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान कुछ देर बाद बालाकंवर का भी दम टूट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। बस के चालक पर लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।