जालंधर। पंजाब के जालंधर में मंगलवार को दो अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मां और पुत्री की गोलियों से भून कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारों ने दोनों शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष मुखविंदर सिंह भुल्लर पुलिस पार्टी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक महिलाओं की पहचान गुरप्रीत कौर और उसकी मां रणजीत कौर के तौर पर हुई है। मृतका रणजीत कौर के पति जगतार सिंह ने अमेरिका में रहने वाले अपने दामाद पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।
मृतका के पति जगतार सिंह ने बताया कि वह आज सुबह अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके जाने के बाद दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनकी पत्नी रणजीत कौर और बेटी गुरप्रीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह पहले भी कई बार पतारा थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
एसएसपी भुल्लर ने कहा कि गुरप्रीत कौर और उसकी मां रणजीत कौर के हत्यारों को जिला जालंधर ग्रामीण के थाना पथरा की पुलिस सरगरमी से ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि आज सुबह लगभग दस बजे दो व्यक्तियों जिनमें से एक व्यक्ति ने मुंह ढका हुआ था। मोटरसाइकिल पर जगतार सिंह के घर में घुस गए और उसकी पत्नी और पुत्री की हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि एक हमलावर की पहचान करनजीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी हापोवाल थाना डंडा जिला नवां शहर जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ धारा 302,120-बी गोला बारूद अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है।
हत्या के मामले का पता लगाने के लिए मनप्रीत सिंह ढिल्लों पीपीएस पुलिस कप्तान (जांच जालंधर ग्रामीण), सुरिंदरपाल योगी पीपीएस उप पुलिस अधीक्षक, जांच, जालंधर ग्रामीण, विजय कंवरपाल पीपीएस उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन आदमपुर, इंस्पेक्टर पुष्प बाली प्रभारी क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण और महिला सब-इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर मुख्य अधिकारी पथरा पुलिस स्टेशन की विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनकी ओर से तकनीकी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत कौर का पति जसप्रीत सिंह उर्फ जसा, जो इस समय अमरीका में है, ने घरेलू कलह के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।