भरतपुर। राजस्थान में करौली के कैला देवी के दर्शन कर घर लौट रहे उत्तरप्रदेश निवासी पति-पत्नी की मासलपुर थाना इलाके में भोजपुर के समीप गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज मृतक की मां, मामा एव मामा के ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार बुधवार को करौली के मासलपुर थाना इलाके में भोजपुर के समीप दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस लोमहर्षक हत्याकांड में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में किरावली के सांथा गांव निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र जितेंद्र की मां ने ही अपनी बहु 18 वर्षीया दीक्षा को मौत के घाट उतरवाने का षडयंत्र रचा लेकिन वह अपने बेटे से भी हाथ धो बैठी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इस लोमहर्षक हत्याकांड में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में किरावली के सांथा गांव निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र जितेंद्र की आरोपी गिरफ्तार मां ललिता उर्फ लालो पत्नि जीतेन्द्रसिंह राजपूत अपने मृतक बेटे एवं मृतका अपनी बहु 18 वर्षीया दीक्षा के अलग अलग अवैध संबंधों से समाज में हो रही बदनामी से दुखी एवं परेशान थी।
इसकी वजह से उसने अपने भाई रामबरण राजपूत एवं उसके ड्राइवर चमनखान अब्बासी मुसलमान निवासी ईटकी थाना कोलारी जिला धौलपुर के साथ मिलकर दोनों की हत्या का षडयंत्र रच उन्हें मौत के घाट उतरवा दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मृतक विकास के गांव में ही किसी अन्य महिला तथा बहु दीक्षा के किसी अन्य पुरूष से अवैध सम्बंध को लेकर मां-बेटे एवं सास-बहू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इस बीच दोनों को समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन इस समझाइश का बेटे एवं बहु पर जब कोई असर नहीं हुआ तो समाज में अपनी इज्जत बरकरार रखने के लिए उनकी हत्या की साजिश रच उसे अंजाम दिया गया।