अजमेर। झुंझनूं वाली दादीजी की जीवन गाथा पर मोटी सेठानी नाम से बड़े पर्दे की फिल्म के निर्माता झुंझनूं निवासी दादी भक्त राणा संजय तुलस्यान गुरुवार को इस फिल्म के कलाकारों के साथ अजमेर आए।
पत्रकार वार्ता में फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए श्री दादी जी के परम भक्त मूलतः झुंझुनूं निवासी शेयर मार्केट व कपड़ा व्यवसाय से जुड़े राणा संजय तुलस्यान ने कहा कि इस फिल्म के जरिए श्री दादीजी के जीवन चरित्र को आम जन तक पहुंचाने का मैराथन प्रयास किया है।
अब यह फिल्म बन कर तैयार हो चुकी है, जिसकी विधिवत रिलीज की घोषणा भी की जा चुकी है। इस संदर्भ में राणा संजय तुलस्यान ने कहा कि फिल्म 27 फरवरी को पूरे देश में रिलीज की जा रही है, अधिक से अधिक दर्शक इस फिल्म को देख कर श्री दादीजी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।
झुंझुनूं वाली श्री दादीजी की जीवन गाथा पर पहली बार बड़े पर्दे की फिल्म बनी है जो 26 फरवरी महा शिवरात्रि को जयपुर में प्रीमियर व 27 फरवरी से पूरे भारत मे रिलीज होने जा रही हैं।
श्री दादी जी, जिनको नारायणी के नाम से जाना जाता है, तीन लोक और दसों दिशाओं में जिनकी अमर कहानी है। अपने भक्तों को सदा छप्पर फाड कर देने वाली है श्री दादी मोटी सेठानी।
द्वापर में विराट की पुत्री, अभिमन्यु की पत्नी, श्री कृष्ण की भाणज को गर्भवती होने के कारण श्रीकृष्ण ने सती होने से रोक लिया था। जब अभिमन्यु महाभारत में वीरगति को प्राप्त हुए थे। श्रीकृष्ण ने उत्तरा को वरदान दिया था कि कलयुग में उनकी य़ह इच्छा पूरी होगी और सतीयों की सिरमौर होगी। कलयुग में मुझसे पहले तेरा नाम होगा। जगदम्बा जगत जननी महालक्ष्मी महाशक्ति के नाम से पूजी जाएगी। वही उत्तरा कलयुग में नारायणी “मोटी सेठानी” के नाम से जानी जाती है।
झुंझुनूं में इनका बड़ा और विश्वभर में 500 से भी ज्यादा मंदिर हैं। विदेशों में अमरीका, लंदन, हॉन्गकॉन्ग, बैंकॉक, काठमांडू, बर्मा, रंगून इत्यादि देशों में भी दादीजी के मंदिर हैं। इनके जीवन गाथा पर श्री दादीज़ी के सेवक राणा संजय तुलस्यान भीलवाड़ा ने मां की प्रेरणा से मोटी सेठानी नाम की बड़े पर्दे की फिल्म बनाई है। फिल्म की पूरी शूटिंग झुंझुनूं के अलसीसर गांव में की गई। करीब 250 से भी ज्यादा लोग इस फिल्म से जुड़े। कलाकार, टेक्निकल टीम, सिंगर व अन्य ने 30 दिन में शूटिंग पूरी की है।
रासदा तनधन के बैनर में बनी इस फ़िल्म के निर्माता डायरेक्टर राणा संजय तुलस्यान, राइटर रमन द्विवेदी, म्यूजिक डायरेक्टर सतीश देहरा है। फिल्म की पटकथा स्वर्गीय रमाकांतजी द्वारा रचित श्री नारायणी चरित मानस पर आधारित है। झुंझुनूं वाली श्री दादीजी के विश्वभर में करोड़ों भक्त हैं जिनका अटूट विश्वास है कि मां सबकी झोलीयां भरती है और मन मांगा देती है। मोटी सेठानी के चर्चे पर्चे घर घर, हर घर में प्रचलित है। श्री नारायणी का मंगल पाठ जो हर घर गाया जाता है वो मंगल पाठ अब सब बड़े पर्दे पर देख भी सकते है।
इस फिल्म की आय श्री राणी सतीजी वर्ल्डवाइड फाउंडेशन द्वारा श्री दादी जी के बताए हुए जनहित कार्यों में लगाया जाएगा। मोटी सेठानी फिल्म की पूरी जानकारी गूगल, फैशबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि पर देख सकते है।
इससे पूर्व संजय तुलस्यान व उनके साथ आए फिल्म के कलाकारों का अजमेर के दादी भक्तों की और से रामनगर दादी धाम से ओम प्रकाश बंसल, पुरानी मंडी दादी धाम से मनोज गाँधी, शैलेंद्र अग्रवाल, सुनील गर्ग, सुनील गोयल, रवि शर्मा, विनोद अग्रवाल, राजेश चौधरी, अशोक बंसल, श्याम बंसल, शिवशंकर फतहपुरिया, उषा शर्मा, लेखा गर्ग, ज्योति चौधरी, नीलम अग्रवाल, विम्मी बंसल, मिनाक्षी गोयल व वंदना अग्रवाल आदि दादी भक्तों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
गुरुवार को अजमेर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोटी सेठानी फिल्म के कलाकारों में गुरसामल जी का पात्र बने भीलवाड़ा निवासी राणा संजय तुलस्यान, चांद खान का पात्र बने अजमेर निवासी सुधांशु शर्मा, तनधन दास का पात्र बने जयपुर निवासी मोहित शर्मा, जालिराम का पात्र बने अजमेर निवासी शनील शर्मा, कमलाराम का पात्र बने अजमेर निवासी अथर्व जोशी, साइड आर्टिस्ट डायन का पात्र बनी मनीशा जोशी, गुरसामल के मित्र बने अजमेर निवासी रवि शर्मा, सेनापति का पात्र बने जयपुर निवासी रामकरण, पंडित जी का पात्र बने जयपुर निवासी आर एस यादव के साथ ही जालिराम के परिवार के सदस्य बने अजमेर निवासी श्याम बंसल, विनोद अग्रवाल, अशोक बंसल तथा गुरसामल व जालिराम के परिवार की महिला सदस्यों की पात्र बनी अजमेर निवासी विम्मी बंसल, उषा शर्मा, भारती जोशी, नीलम अग्रवाल, रचना बंसल, सरिता पालीवाल व स्मिता बंसल आदि कलाकार शामिल हुए।